देहरादून: छठ पूजा के लिए रिस्पना नदी में घाट निर्माण का कार्य शुरू, पूर्व विधायक राजकुमार ने किया स्थलीय निरीक्षण
छठ पूजा के लिए रिस्पना नदी में घाट निर्माण का कार्य शुरू हो गया है, लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पूजन स्थल का निर्माण कार्य एवं कार्यक्रम की तैयारियां कराई गईं। प्रशासन और स्थानीय समितियों ने सुनिश्चित किया कि श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो.