झाझा: झाझा में शंकराचार्य का आगमन, श्रीकृष्ण गौशाला में गौसेवा की और गौसंरक्षण का संदेश दिया
Jhajha, Jamui | Sep 22, 2025 रविवार संध्या परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य ‘जीवनदाता-गौ मतदाता’ संकल्प यात्रा के दौरान झाझा पुरानी बाजार स्थित श्री कृष्ण गौशाला पहुंचे। उन्होंने गौमाता व बछड़ों को गुड़ खिलाया और भक्तों को आशीर्वाद दिया। शंकराचार्य ने कहा कि गौशाला बेहतर संचालित हो रही है, पर विकास की आवश्यकता है। गौमाता की कृपा से सब कुछ संभव है।