आहोर: आहोर के भाद्राजून में विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय का हुआ शिलान्यास
Ahore, Jalor | Sep 25, 2025 आहोर के भाद्राजून कस्बे में विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय निर्माणधीन भवन का शिलान्यास प्रभारी मंत्री के के बिश्नोई के मुख्य आतिथ्य में किया गया। उपखंड अधिकारी ने गुरुवार दोपहर 2:00 बजे जानकारी दी।