उज्जैन शहर: बनावट में सिंचाई के दौरान वॉल्व बंद करने पर किसान से मारपीट, घायल अस्पताल में भर्ती
सिंचाई के दौरान वॉल्व बंद करने के कारण हुए विवाद मेें पड़ोसी किसानों में मारपीट हो गई। जिसमें दो किसानों ने अपने पड़ोसी के हाथ-पैर तोड़कर सिर फोड़ दिया।घायल किसान अरविंद पिता सीताराम गुर्जर का जिला चरक अस्पताल में इलाज चल रहा है। अरविंद गुर्जर ने बताया कि उसके पड़ोस में ही राहुल गुर्जर और भगवान सिंह के खेत भी हैं। इनके खेत के पास से ही नर्मदा ल