इचाक: मुखिया ने खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल किट बांटी, जर्सी और बूट का किया वितरण
मुखिया ने खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल कीट बांटी जर्सी एवं बुट वितरण करती मुखिया इचाक हजारीबाग प्रखंड के खेल मंत्रालय झारखंड सरकार के सौजन्य से मंगुरा पंचायत के निबंधित दो क्लब को फुटबॉल कीट मिला. रविवार को पंचायत सचिवालय मंगूरा के प्रांगण में मुखिया मीना देवी ने मंगुरा एवं फ़ुरुका के खिलाड़ियों बीच किट वितरण किया।