खींवसर: खींवसर के पास हुए सड़क हादसे में रिटायर्ड एएसआई की हुई मौत
खींवसर के पिपलिया चौराहे के पास हुए सड़क हादसे में रिटायर्ड एएसआई की मौत हो गई। बाइक सवाल रिटायर्ड एएसआई को पिकअप ने टक्कर मारीष हादसे के बाद पिकअप भी पलट गई,वहीं बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गुरुवार दोपहर करीब 2:00 बजे मृतक रिटायर्ड एएसआई का शव खींवसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।