चैनपुर: डीह भुजैना गांव में मिट्टी का मकान गिरने से दबकर एक व्यक्ति की हुई मौत, परिजनों ने चैनपुर थाने में दी तहरीर
चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डीह भुजैना गांव मे मिट्टी का मकान गिरने से उसमे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक राम आधार राम ग्राम डीह भुजैना थाना चैनपुर जिला-कैमूर का निवासी है।वही इस संबंध मे मृतक के परिजनो द्वारा शनिवार की शाम चार बजे चैनपुर थाने मे तहरीर दी गई। पुलिस आवेदन लेकर आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।