नौतनवा: सेवतरी गांव में छापेमारी कर 206 बोरी गेहूं बरामद, मंडी समिति को सौंपा गया
परसामलिक थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव सेवतरी में मंगलवार को 5 बजे भारी मात्रा में गेहूं तस्करी की सूचना पर उपजिलाधिकारी नौतनवां नवीन प्रसाद व नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव,एसएसबी व स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच छापेमारी कर 206 बोरी गेहूं बरामद कर अग्रीम कार्रवाई हेतु नवीन मंडी को सुपुर्द कर दिया है।