28 वर्षीय महिला का विवाह खरगोन जिले में हुआ था पति आए दिन विवाद करते रहता था महिला परेशान होकर अपने दो बच्चों के साथ अपने मायके में 8 माह से रह रही थी बुधवार दोपहर 2 बजे के लगभग महिला अपने पति के साथ बोरगांव चौकी पहुंची तो चौकी पर पदस्थ एएसआई रामचंद्र साहूकारे ने पति पत्नी दोनों को समझाया उसके बाद दोनों पति पत्नी मान गए हैं