बाढ़ में इन दिनों जितना किसान अपनी धान बिक्री को लेकर परेशान हैं उससे अधिक पैक्स अध्यक्ष धान खरीदने को लेकर परेशान दिखाई पड़ रहे हैं।पैक्सअध्यक्ष बेढ़ना पश्चिमी पंचायत के जय प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को लगभग 1 बजे बताया कि उनके पंचायत के रकबा के हिसाब से धान खरीदगी का लिमिट कम दिया गया है। कुल धान उत्पादन का 18 प्रतिशत खरीदना है जिससे परेशानी उत्पन्न हो गई है।