कांकेर: सिंगारभाट के लोगों ने मुर्गी दुकानों से परेशान होकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Kanker, Kanker | Dec 16, 2025 16 दिसम्बर दोपहर 2 बजे जिला कार्यालय में आए ग्रामीणों बताया,शहर के ग्राम सिंगारभाट, राइस मिल पारा क्षेत्र में संचालित मुर्गी दुकानों से स्थानीय नागरिकों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते लगभग तीन वर्षों से सद्दाम चिकन सेंटर और आबिद चिकन सेंटर द्वारा खुलेआम नियमों की अनदेखी कर मुर्गियों की कटाई की जा रही है, जिससे पूरा मोहल्ला गंदगी, बदबू और बीमारी के