किशनगढ़: गांधीनगर पुलिस ने पिस्टलनुमा अवैध हथियार के साथ घेराबंदी कर आदतन बदमाश शनि खटीक को किया गिरफ्तार
पिस्टलनुमा अवैध हथियार के साथ आरोपी को गांधीनगर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार पकड़ा गया आरोपी शनि खटीक आले दर्जे का बदमाश पूर्व में भी हत्या की प्रकरण में हो चुका है गिरफ्तार मंगलवार रात्रि 8 बजे मिली जानकारी ASP दीपक शर्मा CO सिटी IPS अजेय सिंह राठौड़ के सुपरविजन में हुई कार्रवाई।SHOसंजय शर्मा के नेतृत्व मेंपुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को हथियार के साथ दबोचा