पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव सपहा के किसान चक मार्ग पर अवैध कब्जे को लेकर गंभीर रूप से परेशान हैं। गांव के निवासी गंगाराम, रामदास, जियालाल, कप्तान, विचित्र और गुड्डू ने गुरुवार दोपहर 12 बजे जानकारी देते हुए बताया कि गांव से होकर खेतों तक जाने वाला चक मार्ग है, इसी रास्ते से सभी किसान अपने खेतों पर पहुंचते हैं और कृषि यंत्रों का आवागमन भी इसी पर निर्भर है।