अन्ता: अंता में श्रीराम कला मंडल द्वारा रामलीला के दूसरे दिन अहिल्या उद्धार व अंबिका पूजन का हुआ मंचन
Antah, Baran | Sep 24, 2025 अंता में श्रीराम कला मंडल की ओर से 10 दिवसीय भव्य रामलीला का शुभारंभ सोमवार से हो गया है। मंडल अध्यक्ष हरीश भंडारी व कोषाध्यक्ष धनराज चौरसिया ने बुधवार शाम 6 बजे जानकारी देते हुए बताया कि श्रीराम कला मंडल द्वारा पिछले कई वर्षों से भगवान श्री रामचन्द्र के जीवन पर आधारित रामलीला का मंचन गढ़ परिसर अंता में किया जा रहा है रामलीला के दूसरे दिन मंगलवार को राजा...