खातेगांव: नेमावर: जैन मंदिर में शिखर का काम करते समय संतुलन बिगड़ने से युवक की मौत
शाम 5:00 बजे नेमावर में जैन मंदिर में शिखर का काम करने के दौरान बजवाड़ा ग्राम पंचायत के बिछाखेडी गाव के युवक का संतुलन बिगड़ गया नीचे गिरने से उसकी मौत हो गई युवक की मौत की खबर के बाद जैन मंदिर कैंपस में शोक की लहर फैल गई नेमावर पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है