बहराइच: बंजारनपुरवा में पेसी से घर जा रहे बाइक सवार पति-पत्नी की बाइक मवेशी से टकराई, हादसे में पति की मौत, पत्नी घायल
बंजारनपुरवा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें देवनारायन निवासी सागर गांव मुरैला थाना मल्हीपुर की मौत हो गई। वह अपनी पत्नी मिथिलेश कुमारी उर्फ बेवी के साथ बहराइच पेसी पर आए थे और वापस जाते समय बंजारनपुरवा के पास उनकी बाइक मवेशी से टकरा गई। इस हादसे में दोनों घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बहराइच अस्पताल लाया गया, जहां देवनारायन की मौत हो गई। जाच जारी।