कांगड़ा: जाम में फंसी गर्भवती को टांडा ले जा रही एंबुलेंस में महिला का प्रसव करवाया गया
Kangra, Kangra | Sep 19, 2025 शुक्रवार 3 बजे मिली जानकारी के अनुसार एनएच-154 पठानकोट-मंडी पर वीरवार तड़के मलां में रेलवे फाटक के पास रेत से भरा एक ट्रक पलट जाने से सडक बंद हो गई। जाम में एंबुलेंस में प्रसव के लिए टांडा अस्पताल ले जाई जा रही महिला का एंबुलेंस में ही प्रसव करवाना पड़ा। ट्रक पलटने के कारण एनएच करीब तीन घंटे तक बंद रहा। शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे ट्रैफिक बहाल हुआ ।