कुढ़नी: कुढनी प्रखंड में ब्रंह्रषि सम्मेलन एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया
कुढनी प्रखंड अंतर्गत रविवार करीब 3:00 बजे निजी होटल सभागार भवन मे ब्रंह्रषि सम्मेलन एवं परिचर्चा आयोजन किया गया कुढ़नी विधान सभा के लिए शिक्षित शालीन सभ्य व ईमानदार उम्मीदवार के तलाश के उद्देश्य को लेकर मधौल स्थित एक होटल मे ब्रंह्रषि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अवध किशोर चौधरी व संचालन सुनील कुमार सिंह ने किया।बैठक के मुख्य अतिथि समाजसेवी शिव