अकबरपुर: लोगों से धोखाधड़ी कर पैसा हड़पने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने न्यौतरिया बाईपास से किया गिरफ्तार
अकबरपुर कोतवाली पुलिस टीम ने बुधवार को धोखाधड़ी कर लोगों का धन हड़पने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। सीओ सदर सुरेश मिश्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपी केशवपुर निवासी सूरज, कनकपट्टी निवासी राहुल व संतोष के पास से भारी मात्रा में अलग-अलग व्यक्तियों के नाम का एटीएम, आधारकार्ड, चेक बुक व पासबुक बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।