ठीकरी: बड़वानी जा रही युवती को ट्रक के दरवाजे से टक्कर लगने से हुई मौत
Thikri, Barwani | Dec 13, 2025 ठिकरी की बोराड नदी पुल पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में युवती आशा जमरे की मौत हो गई। दरअसल युवती अपने दोस्त तुषार भाटिया के साथ बाइक पर सवार होकर इंदौर से सीएचओ की पोस्ट पर ज्वानिंग लेने के लिए बड़वानी जा रही थी। इस दौरान ठीकरी की बोराड नदी पर एक लापरवाह ट्रक ड्राईवर ने युवती को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।