बरेली में एक ही रात में 9 जगहों पर लगी आग फायर ब्रिगेड की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
#Bareilly #BreakingNews #FireIncident
बरेली में दिवाली के बाद आग का तांडव! 20-21 अक्टूबर की रात बरेली शहर में 9 अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएँ सामने आईं। ➡️ किला, बारादरी, इज्जतनगर, प्रेमनगर और सैटेलाइट क्षेत्रों में फैली आग ➡️ दवाई की दुकान में आग, फायर ब्रिगेड ने शटर काटकर बुझाई ➡️ सिलेंडर, लकड़ी, टेंट हाउस और स्कूल तक पहुँचीं लपटें ➡️ फायर ब्रिगेड की त्वरित और सतर्क कार्रवाई से टला बड़ा अग्निकांड ➡️ सभी घटनाओं में जनहानि से बचाव ➡️ बड़ी घटना के बावजूद कोई जानमाल का नुकसान नहीं