राठ: बड़ा गांव में महिला ने गांव के दबंग पर गाली-गलौज, धमकियां देने और हंगामा करने का आरोप लगाया, कोतवाली में दी तहरीर
राठ कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव में शराब के नशे में धुत एक दबंग व्यक्ति ने एक मकान के सामने जमकर गाली गलौज करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। महिला के द्वारा डायल 112 पुलिस को मामले की सूचना देने की बाद आरोपी व्यक्ति महिला व उसके पति को धमकी देकर भाग गया। घटना के बाद पीड़ित महिला ने राठ कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।