निम्बाहेड़ा: एसआईआर कार्यक्रम के तहत उपखण्ड अधिकारी ने किया निरीक्षण, तीन बीएलओ को जारी किए नोटिस
विधानसभा क्षेत्र निम्बाहेड़ा-170 में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के तहत उपखण्ड अधिकारी ने ग्राम सतखण्डा, मांगरोल, रानीखेड़ा व निंबाहेड़ा शहर में गणना प्रपत्र वितरण कार्य का निरीक्षण किया। मांगरोल के दो बूथ अधिकारियों दीपक शर्मा व भगवतीलाल मेघवाल तथा निंबाहेड़ा शहर के बीएलओ खुमानसिंह को अनुपस्थित व लापरवाही पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए।