श्रीमान वनमण्डलाधिकारी गुना अक्षय राठौर के निर्देशन और उप वनमण्डलाधिकारी बमौरी श्री अंतर सिंह ओरिया के मार्गदर्शन में वनपरिक्षेत्र अधिकारी फतेहगढ़ रवि सिंह द्वारा बीट पड़ोंन के कक्ष क्रमांक P 582 ग़श्ती दौरान जाल लगाते हुए वन्यप्राणी के शिकार के प्रयास में चार आरोपियों को पकड़ा उनसे पूछताछ में उन्होंने खरगोश (खरहा) को पकड़ने के उद्देश्य से जाल लगाना बताया l