सिराथू: टाण्डा गाँव में लड़के वालों ने शादी से किया इंकार, पुलिस के समझाने पर सम्पन्न हुई शादी, लड़की फतेहपुर की थी
सिराथू इलाके के टाण्डा गाँव के युवक का फतेहपुर की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था।दोनों शादी के लिए तैयार थे।लड़की वाले जब लड़के के घर टाण्डा पहुंचे तो वर पक्ष ने इंकार कर दिया, लडक़ी ने अझुवा पुलिस को सूचना दी तो दोनों पक्षों को पुलिस ने समझाया है।दोनों पक्ष तैयार हो गए और रजामंदी से बुधवार दूसरी पहर शादी कर दी गई है।