हुलासगंज: जिले में धूमधाम से मनाया गया जेठान का पर्व, लोगों ने की गन्ने की खरीदारी
जिले में धूम धाम के साथ जेठान का पर्व मनाया गया। यह पर्व एकादशी को मनाया जाता है जिसके कारण इसे जेठान एकादशी एवं इसे ही देवोत्थान एकादशी भी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु चार महीने की योगनिद्रा से जागते हैं और सृष्टि का संचालन फिर से संभाल लेते हैं। इसी के साथ चातुर्मास समाप्त होता है सभी शुभ कार्य प्रारंभ हो जीते हैं।