हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर पहली बार गोबर से बनाया जा रहा 52 फीट का रावण, विधिवत पूजा अर्चना कर की गई शुरुआत
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर श्री दुर्गा रामलीला समिति की ओर से विजयदशमी पर एक अनूठा आयोजन किया जा रहा है। दरअसल दशहरे के अवसर पर 52 फीट ऊंचा विशाल रावण का गोबर से पुतला तैयार किया जा रहा है, जो पूर्णत भारतीय गौवंश के गोबर सरकंडे नारियल गोला और गाय के घी से निर्मित है। इसमें बांस पटाखा और प्लास्टिक का प्रयोग नहीं किया जाएगा।