मोतिहारी: मलाही के चटिया दियर गंडक नदी में स्नान करते समय तीन बच्चियों की डूबने से हुई मौत
मलाही थाना क्षेत्र के चटिया दियर गंडक नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई है। जिउतिया पर्व को लेकर गांव की महिलाएं भी स्नान करने गई थी। इसी दौरान तीन बच्चियां गंडक नदी सोती के गहरे पानी में चली गई। जहां डूबने से तीनों की मौत हो गई। मृतक की पहचान ममारखा पंचायत अंतर्गत मलाही डीह वार्ड संख्या आठ निवासी जगदीश महतो की 10 वर्षीय पुत्री प