जगाधरी: जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के दूसरे दिन स्कूलों के बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
यमुनानगर में चल रहे तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह में दूसरे दिन भी लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। श्रद्धा और उत्साह से भरे इस कार्यक्रम में सुबह से ही दर्शकों का तांता लगा रहा। आज दोपहर 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार मंच पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांधा। बच्चों ने गीता के संदेश पर आधारित नृत्य-नाटिकाएं, देशभक्ति गीत, लोकनृत्य और अन्य रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनकी सभी ने जमकर सराहना की।