दुधि: लौवा नदी पुल के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के (एनएच-39) पर लौवा नदी पुल के समीप सोमवार की रात करीब आठ बजे एक तेज रफ्तार अज्ञात ब्लैक स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल दौड़कर घायलों को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और निजी साधन से उन्हें सीएचसी दुद्धी पहुँचाया।