अजयगढ़: दबंगई की इंतेहा: बच्चों को डांटने पर दलित युवक की बेरहमी से पिटाई, जातिसूचक गालियां दीं, जान से मारने की धमकी
पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम उतैनी से दबंगई और जातीय हिंसा का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ महज बच्चों की शैतानी को रोकना एक दलित युवक के लिए भारी पड़ गया। फरियादी बाबादीन अहिरवार ने अस्पताल में भर्ती हालत में पुलिस को बताया कि बीती रात जब उसने घर का दरवाजा खटखटा रहे पड़ोस के बच्चों को डांटा, तो इसी बात से आक्रोशित होकर राजेश लोध और अनिल स