ढाकामोड़ के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। तीनों ज़ख्मियों का प्राथमिक उपचार रविवार की दोपहर 12:00 बजे सदर अस्पताल में किया गया। जानकारी के अनुसार लापटोलिया पंजवारा निवासी आकाश कुमार, गुंजन कुमार और मयंक कुमार अपने नानी घर मसुदनपुर से बाइक से घर लौट रहा था। ढाकामोड़ के पास सामने से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।