लोहरदगा: ईंटा बरही के पास सड़क हादसे में दो युवक घायल, शराब के नशे में बाइक चलाने से हुआ हादसा, एक की हालत गंभीर
लोहरदगा जिले के ईंटा बरही हाई स्कूल के समीप बुधवार शाम एक सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान कुदरंगी जामुन टोली निवासी कोमल उरांव पिता राजू उरांव और सीता राम महली पिता स्वर्गीय फगुआ महली के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक शाम में लोहरदगा से अपने घर लौट रहे थे तभी ईंटा बरही हाई स्कूल के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर