हमीरगढ़: संगम इंडिया लिमिटेड फैक्ट्री के श्रमिकों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य का बहिष्कार कर फैक्ट्री के बाहर किया प्रदर्शन
चित्तौड़ रोड़ बिलिया कला में स्थित संगम इंडिया लिमिटेड के श्रमिकों ने भत्ते की मांग को लेकर गुरुवार सुबह से ही फैक्ट्री के बाहर काम का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया।श्रमिकों का आरोप है कि कंपनी लगातार उनका शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब उन्होंने प्रदर्शन किया था, तो मैनेजमेंट ने भत्ता बढ़ाने का वादा किया था, मगर अभी पूरा नहीं किया गया।