छपारा: भीमगढ़ संजय सरोवर बांध की नहर से वैनगंगा नदी में पानी छोड़ा गया, खापा भीमगढ़ मार्ग बंद
Chhapara, Seoni | Oct 22, 2025 भीमगढ़ संजय सरोवर बांध की नहर से वैनगंगा नदी में छोड़ा गया पानी. खापा भीमगढ़ मार्ग हुआ बंद .आज दिन बुधवार 22 अक्टूबर को प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत दो दिनों से भीमगढ़ संजय सरोवर बांध की नहर से वैनगंगा नदी में पानी छोड़ा गया है. जिसके चलते खापा भीमगढ़ मार्ग बंद हो गया है. लोगों को नदी पार करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है