बेरीनाग: बेरीनाग में 10 दिवसीय रामलीला का मंचन शुरू हुआ
बेरीनाग में रामलीला का आयोजन शुरू। बेरीनाग नगर में श्री नागदेव रामलीला कमेटी के द्वारा 10 दिवसीय रामलीला का आयोजन शुरू कर दिया है। रामलीला का उद्घाटन स्थानीय भाजपा विधायक फकीर राम टम्टा ने किया और कहा कि रामलीला के मंचन से हमें भगवान के त्याग तपस्या के बारे में जानकारी मिलती है भगवान राम के बताये गये मार्ग पर चलने की अपील की है।