खेरीज विक्रेताओं के द्वारा फुटकर विक्रेताओं पर 5% टैक्स लगाए जाने पर किया विरोध रही सब्जी मंडी की दुकानें बंद #
Ambah, Morena | Dec 16, 2024 सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है की 1 दिन पहले खेरीज विक्रेताओं ने मीटिंग बुलाई जिसमें खेरीज विक्रेता और फुटकर विक्रेता शामिल हुए खेरीज विक्रेताओं ने सुझाव दिया कि महंगाई के चलते हुए दुकानदारों पर भी 5% टैक्स लिया जाएगा क्योंकि हम खेरीज विक्रेताओं की अधिक रकम लगाए जाने पर कुछ ही फुटकर विक्रेताओं से समय पर रकम वापस न आने के कारण हम किसान भाइयों को समय पर उनकी फसलों का भुगतान नहीं कर पाते हैं इसलिए हम खेरीज विक्रेता सभी फुटकर भाइयों पर रविवार से 5% टैक्स लगाएंगे जिसके चलते फुटकर विक्रेताओं ने सहमति न देते हुए विरोध किया और रविवार को दुकानें बंद रहीं और मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन रवि सिंह भदोरिया एसडीओपी अंबाह और और उनकी टीम के द्वारा दोनों पक्षों को समझाइश देकर समस्या का समाधान किया जिसके चलते आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ा /