अरैन: अराई के गेहलपुर गांव की नाग पहाड़ी स्थित माता हिंगलाज मंदिर में नवरात्रि में लगा जातरुओं का तांता, अष्टमी पर भरेगा मेला
Arain, Ajmer | Sep 23, 2025 अराई के गेहलपुर गांव की नाग पहाड़ी पर विराजमान हैं माता हिंगलाज नवरात्रि में जातरुओं का उमड़ रहा तांता अष्टमी को भरेगा मंगलवार रात्रि 8:00 बजे श्रद्धालुओं ने बताय मां हिंगलाज माता का मंदिर ऐसा मन्दिर है जहां वर्ष भर श्रद्धालुओं को तांता लगा रहता है। यहां अपने अपने मनोकामना की पूर्ति की आशा लेकर जिले सहित राज्य और देश भर से जातरू पूजा अर्चना करने पहुंचते है।