अटरू: टांचा गांव में आफसी लड़ाई-झगड़े में एक युवक घायल, उपचार के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती
Atru, Baran | Sep 20, 2025 कवाई थाना क्षेत्र के टांचा गांव में शनिवार को आपसी लड़ाई झगड़े में एक युवक घायल हो गया जिसे कवाई अस्पताल से उपचार के लिए जिला अस्पताल रैपर किया जहां घायल का उपचार जारी है अस्पताल चौकी के हेड कांस्टेबल कलूवा राम ने बताया की लड़ाई झगड़े में भंवर सिंह 35 वर्ष पुत्र दौलत राम कुशवाहा घायल हो गया जिसका उपचार जारी है