पंधाना: कलेक्टर तहसीलदार टाकली सहित आधा दर्जन गांवों के खेतों में पहुंचे, सोयाबीन की खराब फसलों का किया निरीक्षण
टाकली, पचम्बा, शेखपुरा, पाबई, बगमार, कुमठी, में सोमवार दोपहर 2 बजे के लगभग कलेक्टर तहसीलदार दिवाकर सुलिया पहुंचे और खेतों में अल्प वर्षा के कारण खराब हुई सोयाबीन की फसलों का निरक्षण किया है इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे हैं