देेेवरिया: बेलकुण्डा गांव में घरेलू करंट की चपेट में आया 15 वर्षीय किशोर, मौत से गांव में मचा कोहराम
Deoria, Deoria | Oct 26, 2025 देवरिया के रामलक्षन चौकी क्षेत्र के बेलकुण्डा गांव में रविवार की सुबह 10 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां घरेलू मोटर का तार जोड़ते समय करंट लगने से 15 वर्षीय प्रदीप निषाद की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, प्रदीप निषाद पुत्र धर्मेन्द्र निषाद घर पर मोटर का तार जोड़ रहा था, तभी अचानक करंट प्रवाहित हो गया। झुलसे प्रदीप को परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य...