रायपुर: रायपुर में उज्जैन-झालावाड़ 4 लेन रोड़ बाईपास से निकालने का विरोध,नागरिको ने रैली निकाल तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=Jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
रायपुर कस्बे में में नागरिकों ने उज्जैन-झालावाड़ 4 लेन रोड़ को बाईपास से निकालने के विरोध में शुक्रवार को दोपहर साढ़े बारह (12:30) बजे कस्बे के हाट चौक से रैली निकालकर जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि उज्जैन-झालावाड़ 4 लेन रोड़ को वर्तमान में स्थित सड़क से ही निकाला जाए।