केसली: थाना केसली पुलिस ने फर्नीचर दुकान में चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा, चोरी का माल बरामद
Kesli, Sagar | Sep 15, 2025 थाना केसली क्षेत्र में तिवारी फर्नीचर शॉप, शांतिधाम कॉलोनी से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।प्रार्थी महेन्द्र तिवारी (उम्र 43 वर्ष), निवासी जरूआ, हाल शांतिधाम कॉलोनी केसली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी फर्नीचर की दुकान, जो 25.08.2025 से बंद थी, 06.09.2025 को खोलने पर पाया गया कि दुकान से पलंग, सोफा सेट, आरी, निहानी,