इटारसी: केसला ब्लॉक के कलारिपट गांव में तालाब में डूबने से 45 वर्षीय किसान की मौत, पुलिस ने मामला दर्ज किया
कलारिपट गांव में एक 45 वर्षीय किसान की तालाब में डूबने से मौत हो गई। घटना मोहन सिंह बेलवंशी के खेत में बने तालाब में शुक्रवार को हुई। मृतक की पहचान पुरानी बंदी थाना केसला निवासी दशरथ उर्फ दाशस कलमें, पिता राम सिंह कलमें के रूप में हुई है। शनिवार दोपहर 12 बजे केसला थाना प्रभारी उमाशंकर यादव ने बताया कि किसान खेत में बाउंड्री का काम करने के बाद नहाने गया था।