बेतिया के गौनाहा की दोमाठ पंचायत के कैरी गांव में लगभग 12 से अधिक घरों में बिजली के खंभों के सहारे पहुंच रही है साथ ही खेतों में तार भी लटक रहे हैं। जो कभी भी हादसे का कारण बन सकता है। यह व्यवस्था कई वर्षों से चली आ रही है, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है।