गिर्वा: सरसिया फाटक के पास चलती ट्रेन पर पथराव, 3 यात्री घायल, कोच के कांच टूटे, 2 नाबालिगों को किया गया डिटेन
सरसिया फाटक के पास चलती ट्रेन पर पथराव, 3 यात्री घायल, 2 नाबालिग डिटेन जयसमंद–जावर माइंस के बीच सरसिया फाटक के पास वीरभूमि एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी में दो महिलाओं सहित तीन यात्री घायल हो गए। कोच के कांच टूट गए। घटना 13 जनवरी शाम करीब 6:30 बजे हुई। RPF ने मामला दर्ज कर 14-14 साल के दो नाबालिगों को डिटेन किया, जिन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है।