बख्तियारपुर: घोसवरी गंगा घाट पर डूब रही महिला को ग्रामीणों ने बचाया, अस्पताल में चल रहा इलाज
सोमवार की सुबह करीब 10 बजे बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घोसवरी गंगा घाट पर डूब रही एक महिला को स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से बचा लिया गया। ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की सहायता से महिला को बख्तियारपुर सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। ग्रामीणों के अनुसार, महिला घर में किसी आपसी विवाद के बाद संभवतः गंगा नदी में डूबने आई थी।