अरनोद: अरनोद दलोट क्षेत्र में गोवर्धन पूजन पर गौशालाओं में हुई पूजा-अर्चना, मंदिरों में अन्नकूट का आयोजन
अरनोद। गोवर्धन पूजन पर्व पर बुधवार को अरनोद क्षेत्र की गौशालाओं और मंदिरों में श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिला। पर्व के अवसर पर ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति से गायों की पूजा-अर्चना की और भगवान श्रीकृष्ण को अन्नकूट का भोग लगाया। विभिन्न मंदिरों में सजे व्यंजनों के भोग के बाद भक्तों ने सामूहिक आरती कर प्रसाद ग्रहण किया।