चार श्रम संहिताओं के खिलाफ व बिजली संशोधन विधायक 2025, बीमा विधेयक व बीज विधेयक 2025, रोड सेफ्टी बिल के नाम पर आम जनता कर्मचारी मजदूर किसानों के खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा लाये जाने वाले काले कानूनो के विरोध में कर्मचारी मजदूर संगठनों किसान सयुंक्त मोर्चा एवं जन संगठन मिलकर जींद में 15 जनवरी को करेंगे महापंचायत। प्रदेश अध्यक्ष नरेश शास्त्री ने की अपील