मानिकपुर: मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर मची अफरा-तफरी, एक महिला यात्री ने प्लेटफॉर्म पर बिना डॉक्टर के सहारे दिया बच्ची को जन्म
गुरुवार सुबह 8 बजे अहमदाबाद से प्रयागराज छिवकी जा रही 23 वर्षीय अनीता देवी अपने पति कमल वर्मा के साथ नॉन स्टॉप ट्रेन में सफर कर रही थीं।सतना जं0पार करते ही अनीता को तेज़ प्रसव पीड़ा शुरू हुई, यात्रियों की पहल पर ट्रेन मानिकपुर स्टेशन में रुकवाई गई। ट्रेन से उतरते ही RPF व प्लेटफॉर्म पर मौजूद महिला यात्रियों की मदद से अनीता ने एक बच्ची को जन्म दिया है।